इसरी बाजार में दो बाइक में हुई सीधी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल
गिरिडीह। जिले के डुमरी अनुमंडल के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार में दो बाइकों की सीधी टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरे बाइक में सवार दो व्यक्तियों को खरोच तक नही आई। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद एक को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायलों में सरिया थाना क्षेत्र के पप्पीलों निवासी गणेश यादव के पुत्र राजेंद्र यादव तथा निमियाघाट थाना क्षेत्र के खासी कलां निवासी डील्लो यादव के पुत्र विक्की यादव शामिल है।
दूसरे बाइक सवार युवकों नहीं आई कोई खरोच
बताया जाता है कि ये दोनों एक ही बाइक में अपने घर से इसरी बाजार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान इसरी बाजार स्थित मंटू मोटरसाइकिल गैरेज के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गई। हालांकि दूसरे बाइक में सवार दोनों व्यक्तियों को खरोच तक नहीं आई। इधर निमियाघाट पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है।