LatestNewsगिरिडीह

मधुमक्खी काटने से दो महिला जख्मी

  • पत्ता तोड़ने के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला

गिरिडीह। गावां प्रखंड में मधुमक्खियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रखंड में अबतक मधुमक्खियों के काटने से महिला समेत चार लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि कई लोग घायल भी है। इसके बावजूद वन और स्वास्थ्य विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच भय का माहौल व्याप्त है।


सोमवार को प्रखंड के चिहुटियां छोटकी घाट जंगल में पत्ता तोड़ने गई दो महिलाओं को मधुमक्खियों के झुंड ने शरीर के कई भाग में काटकर जख्मी कर दिया। इससे वह दोनों घायल हो गई। बता दें कि चिहुटियां निवासी मुंद्रिका देवी पति इंद्रदेव महथा एवं बसंती देवी पति लखन महथा सोमवार की सुबह जंगल में पत्ता तोड़ने के लिए गई थी। इसी बीच पत्ता तोड़ने के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला बोल दिया। वह किसी तरह भागकर घर आकर अपनी जान बचाई। बाद में परिजनों ने दोनों घायल महिला को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons