LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

शिवम क्लिनिक से बाईक की हुई चोरी, वाहन मालिक ने गिरिडीह नगर थाना को दिया सूचना

चोरी की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद

गिरिडीहः
शिवम क्लिनिक के समीप से सोमवार दोपहर बाईक चोरी हो गई। जबकि घटना के वक्त काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी। भुक्तभोगी बाईक मालिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह निवासी गौतम सागर थे। जो परिवार के सदस्य का इलाज कराने शिवम क्लिनिक पहुंचे थे। क्लिनिक के बाहर से हुए बाईक चोरी की जानकारी जहां वाहन मालिक गौतम सागर ने गिरिडीह नगर थाना पुलिस को भी दिया है। वहीं भुक्तभोगी के बाईक चोरी की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीटी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए वारदात के अनुसार लाल शर्ट पहने युवक ने मास्टर चाभी के सहारे बाईक को खोल कर वहां से भागने में सफल रहा। वह भी पूरे आराम से। जानकारी के अनुसार गौतम सागर अपने रिश्तेदार को शिवम क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराएं थे। सोमवार को वह रिश्तेदार को देखने पहुंचे। और अपनी ग्लैमर बाईक को नर्सिंग होम के बाहर खड़ा कर दिया। इस दौरान करीब आधे घंटे बाद जब गौतम सागर नर्सिंग होम से बाहर निकले, तो वहां से बाईक गायब मिली। भुक्तभोगी ने अपने बाईक को काफी खोजा भी। लेकिन बाईक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद वाहन मालिक ने नर्सिंग होम के बाहर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा तो फुटेज में लाल शर्ट पहने युवक बाईक खोल कर वहां से भागता दिखाई पड़ा। इधर नगर थाना पुलिस भुक्तभोगी के आवेदन पर जांच में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons