माले विधायक विनोद सिंह ने सिविल सर्जन से की मुलाकात
- बगोदर में जल्द ट्रामा सेंटर का कार्य पूरा कराने सहित कई मद्दो पर की चर्चा
गिरिडीह। बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे और सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा से मुलाकात की। विधायक श्री सिंह ने बगोदर ट्रामा सेंटर का कार्य जल्द पूरा कराने को लेकर सिविल सर्जन से चर्चा की। मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि बगोदर विधानसभा से जीटी रोड गुजरता है। रफ्तार के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। श्री सिंह ने जल्द ही ब्लड बैंक के उद्घाटन की बात कहीं है। विधायक के साथ मौजूद माले नेता राजेश सिन्हा ने सीएस से सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के साथ साथ संवेदक द्वारा मरीजो को दिये जाने वाले घटिया खाना को लेकर चर्चा की।
विधायक और माले नेता की बातो को सुनकर सीएस ने अपने कर्मियों से वार्ता कर उनकी मांगों को जल्द ही धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।
Please follow and like us: