“बब्बर खालसा इंटरनेशनल” के दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफतार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने दिल्ली के उत्तर पश्चिम बुराड़ी के निरंकारी काॅलोनी के पास से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकियों को गिरफतार किया हैैं। गिरफतारी के पूर्व दोनों आतंकियों ने स्पेशल सेल पर गोलियां भी चलाई, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफतार कर लिया। इन आतंकियों के पास से पुलिस ने असलहा भी बरामद किया है।
एक आतंकी पूर्व में भी हो चुका है गिरफतार
जानकारी के अनुसार गिरफतार आतंकियों के नाम भूपेन्द्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह है। दोनों ही लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों आतंकी पंजाब के कुछ मामलों में वांटेड भी बताए जा रहे हैं। गिरफतार आतंकियों में एक दिलावर को पंजाब पुलिस ने पूर्व में भी आबूधाबी से गिरफतार किा था, लेकिन जमानत के बाद वह फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि दोनों हथियार लेने दिल्ली आए थे।
जुलाई में संगठन को गृह मंत्रालय ने किया आतंकी घोषित
गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मुखिया वधवा सिंह बब्बर समेत नौ लोगों को तीन माह पूर्व ही गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया है।