एसबीआई देगा अपने कर्मचारियों को वीआरएस
देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई अपनी विभिन्न शाखाओं के करीब 30 हजार कर्मचारियों को समय के पूर्व सेवानिवत करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत बैंक ने वीआरएस स्कीम को लागू करने का फैसला लिया है। यह स्कीम बोर्ड की मंजूरी के बाद लागू हो जाएगी। इस योजना का नाम सेकंड इनिंग टैप वीआरएस 2020 दिया गया है। इस योजना के दायरे में वैसे कर्मचारी आएंगे जो या तो रिटायरमेंट के करीब है, या जिनकी परफार्मेंस औसत है। इसके अलावे ऐसे कर्मचारियों को भी वीआरएस दी जाएगी जिनकी व्यक्तिगत समस्याएं या जो अपनी पर्सनल लाईफ जीना चाहते हैं।
दिसम्बर से हो सकती है योजना की शुरूआत
फिलहाल योजना को धरातल पर दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में उतारने की योजना बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि अगर बैंक के योग्य कर्मचारियों में से 30 फिसदी ने भी अगर इस योजना को चुनाव किया तो बैंक को सालाना 1662 करोड़ की बचत हो सकती है।