अवैध देशी शराब सहित दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल
गिरिडीह। तिसरी-लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन जांच अभियान के तहत लोकाय नयनपुर गांव के पास चार पहिया वाहन एसीई मेगा से देशी एक गेलन शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि लोकाय पुलिस उक्त वाहन को रोक कर वाहन में लोड समान की जांच करने लगे तो खाद्य पदार्थ समान के नीचे देशी शराब व महुआ का बोरा मिला। वाहन का चालक शंकर राय व व्यवसायी राजकुमार साव को गिरफ्तार कर लिया गया। जप्त वाहन तिसरी की ओर से नारोताण्ड गांव घर जा रहा था। बताया जाता है कि नारोताण्ड से थानसिंगडीह होकर बिहार शराब की सप्लाई की जाती है। दोनो आरोपी पर कांड संख्या 3/21 धारा 272, 273, 414, 34 भदावि के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है।
बताया जाता है कि राजकुमार साव अवैध शराब सप्लाय और एफसीआई का चावल खरीद बिक्री करने में यह वाहन का उपयोग करता था। जिसके कारण वाहन में जन वितरण प्रणाली लिखा हुआ है। पूर्व में भी राजकुमार साव सहित कई लोगांे पर शराब सप्लाई करने के मामले में दो वर्ष पहले लोकाय थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।