LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के बिरनी पुलिस ने नकली शराब के धंधेबाज के ठिकानें पर छापेमारी, धंधेबाज मनोज साव गिरफ्तार

गिरिडीहः
नकली शराब के कारोबारी के ठिकाने पर शनिवार को गिरिडीह बिरनी थाना पुलिस ने छापेमारी किया। और अलग-अलग ब्रांडेड कंपनी के नकली शराब जब्त किया। जबकि नकली शराब बनाने वाले कारोबारी मनोज साव को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी पुलिस ने भरकट्टा ओपी क्षेत्र चरघरा गांव स्थित मनोज साव के ठिकानें पर छापेमारी की। आरोपी मनोज साव नकली शराब बनाने के लिए एक एबस्टेस का रुम बनाकर गौरखधंधा कर रहा था। और पुलिस ने इसी कमरे में उस वक्त छापेमारी किया। जब मनोज साव नकली शराब बना रहा था। इस दौरान कमरे से इंपिरियल ब्लू, मैक डेवेल, रॉयल स्टेग, स्टिरिंग रिजर्व, रॉयल स्टेग के नकली शराब के साथ खाली बोतल, बोतल पैकिंग मशीन, ढाई लीटर केमिकल समेत अलग-अलग ब्रांडेड कंपनी के शराब के ढक्कन और रैपर भी बरामद किया।

पुलिस के अनुसार मनोज साव के ठिकाने से 800 सौ बोतल नकली शराब को जब्त किया गया। पूछताछ में यह भी बात सामने आया कि आरोपी मनोज साव को नकली शराब बनाने के बाद उसे वक्त पर गिरिडीह के अलग-अलग हिस्सों के लाईन होटल और गुमटियों में शराब के स्टॉक की आपूर्ति करना था। और पिछले कई महीनों से मनोज साव इस गौरखधंधे में शामिल था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons