गिरिडीह में पैंगबर मोहम्मद को मानने वाले दो मुस्लिम युवकों को शकील बिन हनीफ के कार्यकर्ताओं ने किया पीटाई, मुहल्ले वाले हुए आक्रोशित
वक्त पर पहुंची नगर थाना पुलिस, आरोपी युवकों को लिया हिरासत में
गिरिडीहः
एक तरफ पैगंबर मोहम्मद पर आपतिजनक टिप्पणी करने वाली भाजपा की निलंबित नेत्री नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में पूरे देश में कट्टरपंथियों ने कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया। तो दुसरी तरफ गिरिडीह में ही मामला कुछ अलग ही सामने आ गया है। क्योंकि शकील बिन हनीफ नामक एक संगठन से जुड़े कुछ मुस्लिम युवक अब चुन-चुन कर उनकी पीटाई कर रहे है जो पैंगबर मोहम्मद को मानते है। और उनकी इबादत करते है। शुक्रवार को यह मामला गिरिडीह के भंडारीडीह के न्यू भंडारीडीह में सामने आया। जहां दोपहर के नमाज के दौरान दो मुस्लिम युवकों की पीटाई संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ इसलिए कर दिया कि वो दोनों नमाज अता कर लौट रहे थे। इतना ही नही मुहल्ले में संगठन के इन कार्यकर्ताओं ने जमकर पथराव भी किया। इस पूरी घटना में ताकिर कैसर और सरफराज नामक दो युवा गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों युवक न्यू भंडारीडीह स्थित मस्जिद से नमाज अता कर लौट रहे थे। इसी दौरान पैंगबर मोहम्मद को मानने से इंकार करने वाले 10-12 की संख्या में कुछ मुस्लिम युवाओं ने ताकिर कैसर और सरफराज को पीट दिया। फिर क्या था, इसके बाद पूरे मुहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा। और मुहल्ले वाले इनकी पीटाई करने पर उतारु हो गए।
लेकिन मामला अधिक बढ़ने से पहले वक्त पर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे। और आरोपी मुस्लिम युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले गए। जहां सभी आरोपियों से पूछताछ किया जा रहा है। इस दौरान नगर थाना में डीएसपी संजय राणा के साथ झामुमो नेता सईद अख्तर, आजाद खान और कांग्रेस नेता महमूद अली खान लड्डु समेत अल्पसंख्यक समुदाय के कई बुद्धिजीवि मौके पर मौजूद थे। और आरोपी युवकों से कई जानकारी ले रहे थे। बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही इसी न्यू भंडारीडीह से चार लोगों को इसी आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने जिन आरोपी युवकों को दबोचा, उसमें मोहम्मद इकबाल, इरफान, अफजल, माज, नुरुल इस्लाम, हनीस, हैदर, तौसिफ, अम्मार हसन, सरफराज शामिल है। गिरफ्तार सभी युवक रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग समेत गिरिडीह के रहने वाले बताएं जा रहे है।

जनकारी के अनुसार पैंगबर मोहम्मद को मानने से इंकार और उनका विरोध करने वाले गिरफ्तार सभी युवक किसी मुस्लिम मेनहंदी शकील बिन हनीफ नामक कोई संगठन से जुड़े है। इधर इन आरोपी युवकों की पीटाई से घायल हुए ताकिर कैसर और सरफराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि शकील बिन हनीफ नामक संगठन से जुड़े ये सभी मुस्लिम युवक इस्लाम और पैंगबर मोहम्मद को मानने वाले कम उम्र के बच्चों के साथ युवाओं को धर्म से भटकाने का काम करते है। इतना ही नही इनके सामने पैंगबर मोहम्मद का नाम लेने से भी ये भड़क जाते है और किसी के साथ मारपीट कर देते है। जिसका नतीजा है कि शुक्रवार को जब दो युवक नमाज अता कर लौट रहे थे, तो इन शकील बिन हनीफ संगठन के इन कार्यकर्ताओं ने दोनों के साथ मारपीट कर दिया। आरोप यह भी लगाया गया किये सभी कार्यकर्ता बिहार के दरभंगा जिले से संचालित शकील बिन हनीफ से जुड़ कर युवाओं और बच्चों को इस्लाम धर्म से भटकाने का प्रयास कर रहे है। इधर पीटाई से जख्मी ताकिर और कैसर के आवेदन पर नगर थाना पुलिस अब संगठन के आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।