LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

रोटरी के नए सत्र की हुई शुरूआत, बड़े स्तर पर कार्य करने की बनी योजना

  • वर्षा जल संरक्षण और पर्यावरण पर रहेगा जोर

कोडरमा। रोटरी कोडरमा सत्र 22-23 की पहली बैठक में सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ उपस्थित हुए। बैठक में एक विशेष ब्रेन-स्टोरर्मिंग सेशन कराया गया। जिसमें अध्यक्ष रोटेरियन अजय अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगा। सदस्यों ने पूरे साल क्या करना चाहिए इस पर अपनी-अपनी राय दी। रोटेरियन महेश दारूका ने कहा कि प्रोजेक्ट कम हों लेकिन अच्छे प्रोजेक्ट करने चाहिए, जिससे समाज को लाभ मिले। रोटेरियन नवीन जैन ने कहा कि कुछ ऐसा बड़ा करें जिससे पूरे किसी कस्बे या गांव का भला हो।
रोटेरियन कविता दारूका ने महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही परियोजना सहेली को और अच्छे से चलाने पर जोर दिया। रोटेरियन कैलाश चौधरी ने सहेली टीका केंद्र और रोटरी बाल विद्यालय की नई कमेटी बनाने की बात कही। रोटेरियन रामरतन महर्षि ने जनसामान्य के लिए नया ओपीडी केंद्र शुरू करने का सुझाव दिया क्योंकि सारे के सारे मरीज सदर अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। रोटेरियन आरती आर्य ने सदस्यों के लिए कुछ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने का सुझाव दिया। रोटेरियन सुरेश जैन ने संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए कई तरह के सुझाव दिए।

बैठक में बतौर अतिथि पटना से आए हुए बसंत लाल अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने रोटरी के कार्यों से प्रभावित होकर रोटरी बाल विद्यालय के लिए 51 हजार का सहयोग दिया। अध्यक्ष ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया।

सभा की अध्यक्षता रोटेरियन अजय अग्रवाल ने किया। वही धन्यवाद ज्ञापन सचिव रोटेरियन अमर कुमार ने किया। मौके पर रोटेरियन रोहित कुमार, प्रवीण वर्णवाल, माला दारुका, एसके सेठी, कुमार पुजारा, राजेंद्र मोदी, आरती आर्य, सुशील छाबड़ा, रितु सेठ और कमल सेठी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons