LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

घटना के तिसरे दिन भी नही मिला कोदईबांक में डुबे शोभन टुड्डू का शव

  • कैम्प कर रही है एनडीआरएफ की टीम

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के कोदई बांक के डेम में मछली मारने के दौरान बुधवार की शाम को डेम में डुबे शोभन टुड्डू का शव शुक्रवार को घटना के तिसरे दिन भी डेम से बाहर नही निकाला जा सका। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत की गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। डेम के पास ही टीम कैंप कर अगले दिन शनिवार को भी शव निकालने का प्रयास करेगी।

विदित हो कि डेम से शोभन की शव को निकालने का प्रयास गुरुवार को स्थानीय तैराक द्वारा करने के पश्चात तिसरी पुलिस प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम बुलाया। शुक्रवार को बारह बजे से एनडीआरएफ टीम के लोग पानी के अंदर जाकर शव की तलाशकरते रहे, लेकिन कोई फायदा नही हुआ।

एनडीआरएफ टीम देवघर के बी 9 बटालियन के इंस्पेक्टर भावेश झा के नेतृत्व में 14 लोग शव की तलाश कर रहे है। दो नाव पानी में उतारा गया था। शाम होने पर खोजबीन रोक कर अगले सुबह शनिवार को पुनः प्रयास करने हेतु कैम्प किए हुए है। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर भिखारी राम, थाना प्रभारी संजय नायक, राहुल यादव, भाजपा नेता सुनील साव सहित कई पुलिस जवान और सैकडो ग्रामीण जुटे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons