डीजल-पेट्रोल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने किया दबोचा
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पद्मा गांव में तेल टैंकर काटकर पेट्रोल-डीजल की चोरी करने के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से करीब दो सौ लीटर पेट्रोल भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के पन्ना गांव के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपियों में नंदकिशोर राय और पप्पू राय शामिल है। तो विकास राय समेत दो आरोपी अब भी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों को दबोचने में जुट हुई है। जानकारी के अनुसार जमुई के चकाई का गिरोह ही पद्मा गांव से पेट्रोल और डीजल की चोरी तब करता था। जब तेल टैंकर बेंगाबाद के रास्ते जमुई जाता था। इसी दौरान तेल टैंकर के चालक द्वारा पद्मा गांव के समीप खाना खाने के लिए रुकते। तो चारों मिलकर टैंकर काटकर ईधन की चोरी किया करते। और चोरी के ईधन को जमुई के चकाई और गिरिडीह के बेंगाबाद में छोटे-छोटे दुकानदारों को बेंचने के लिए बेंचा करता था।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नंदकिशोर और पप्पू राय को दबोचा। तो दोनों ने विकास राय अपने एक और साथी का नाम कबूला। इन दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने विकास व चाौथे आरोपी के घर पर भी छापेमारी किया। लेकिन दोनों फरार हो चुके थे। इधर नंदकिशोर और पप्पू राय को सोमवार को जेल भेज दिया।