LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शराब लदे ऑटो को तिसरी पुलिस ने पकड़ा

  • गिरिडीह से बिहार ले जाया जा रहा था शराब

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाई थाना प्रभारी पप्पू कुमार के नेतृत्व में लोकाई थाना गेट के पास मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान के दौरान 375 एमएल का 150 पीस अंग्रेजी शराब पकड़ा गया और साथ ही दो आरोपी साजिद खान और अयूब अंसारी को कांड संख्या 17/22 के तहत जेल भेज दिया गया। बताया गया कि गिरिडीह से बिहार नंबर का टेम्पु बीआर 46 ए 8134 में भर कर तिसरी चौक होते हुए थानसिंहडीह बिहार सीमा ले जा रहा था। इसी बीच लोकाई थाना के पास लोकाई पुलिस ने धर दबोचा।

सूत्रों के अनुसार शराब माफिया रात के अंधेरे में तिसरी, चंदोरी, लोकाई ओर मानसाडीह ओपी थाना होते हुए बिहार सीमा तक पहुंचाने का काम करते है। शराब माफिया तिसरी, देवरी व जमुआ आदि जगहों से अंग्रेजी शराब को बढ़िया दाम में बेचते है। इस कार्य में शराब का रैकेट सक्रिय है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons