झामुमो ने चलाया झामुमो आपके द्वार कार्यक्रम
10 जनवरी को आयोजित वन भोज में होगा झामुमो का दामन थामने वालों का जुटान
गिरिडीह। जमुआ झामुमो ने मंगलवार से शुरू किया झामुमो आपके द्वार कार्यक्रम। टीम बनाकर गांव-गांव का दौरा किया। जमुआ झामुमो टीम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को जमुआ के कई गांवों का दौरा किया। दौरे के क्रम में टीम सामुहिक रूप से लोगों से मिला और उन्हें 10 जनवरी को आयोजित वनभोज कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। टीम में खरगडीहा मुखिया चीना खान, पंकज कुशवाहा, ताहिर हुसैन, मो. जाहिद, मो. अलीजान अंसारी, मो. करामत मियां ने प्रखंड के बाडाडीह, घोरंजो, औरवाटांड, माधवा इत्यादि गांवों का दौरा कर विभिन्न संगठन के लोगों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आमजनों से मिला और उन्हें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नीति सिद्धान्तों और क्रियाकलापों की जानकारी दी। उन्हें 10 जनवरी को प्रखंड के झारोनदी में वनभोज के लिए आमंत्रित किया।
झामुमो के प्रति लोगों में दिख रहा है विश्वास
टीम में शामिल लोगों ने बताया कि सभी स्थानों पर लोगों ने साथ देने का वादा किया। सभी ने झामुमो में अपना विश्वास जताया और कहा कि हमलोग भी झामुमो का बाट जोह रहे थे। यह बहुत अच्छा हुआ कि झामुमो खुद हमलोगों के द्वार आया है। हम उनका स्वागत करते हैं। मौके पर गिरधारी पासी, अख्तर अंसारी, इस्राएल अंसारी, अजमत हुसैन, भुनेश्वर यादव, इमामुद्दीन अंसारी, नरेश यादव, माकूल अंसारी, हाकिम मियां, मकबूल अंसारी, इस्रायल मियां, बसीर, सद्दाम, हारून रसीद, हदीश मियां, सुलेमान मियां, मुस्तकीम अंसारी, हजरत अंसारी, मुख्तार अंसारी, इशाक अंसारी इत्यादि ने कहा कि जिस तरह से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की ओर लोगों का रुझान चल रहा है। आने वाले 10 जनवरी से पहले पूरा जमुआ विधानसभा झामुमो के रंग में रंगा नजर आयेगा। लोगों में झामुमो के प्रति जबरदस्त रुझान है। लोग अपना पेट्रोल पानी खर्च कर झामुमो का झंडा थाम रहे हैं।
आने वाला कल झामुमो का: सोनी चाौरसिया
जमुआ की पूर्व प्रमुख व झामुमो नेत्री सोनी चैरसिया ने कहा कि आने वाला कल झामुमो का है। लोगों को यहां भरपूर इज्जत मिलती है और दबे कुचले, असहाय का यहां कार्य प्राथमिकता के तहत होता है। जेवीएम छोड़ झामुमो में आए ताहिर हुसैन ने कहा कि यहां जैसा सम्मान और कहीं नहीं है। झामुमो से जुड़कर खुश हूँ। यहां लोगों के लिए कार्य करने के बहुत मौके हैं। रालोद छोड़ झामुमो में आये पंकज कुशवाहा ने कहा कि झारखण्ड के लिए झामुमो से अच्छा विकल्प और कुछ नहीं है। लोगों को माटी की पार्टी के साथ आना चाहिए। जाहिद राजा ने कहा कि यहां सकूं है। पार्टी के लिए कार्य करना बहुत अच्छा लगता है।