अड्डी बंगला दुर्गा मंडप के समीप ट्रांसफार्मर में लगी आग, लाखों का नुकसान
- बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
- मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई: एइ
कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड दुर्गा मंडप के समीप मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे सड़क किनारे स्थित एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी आलोक कुमार ने बताया कि आग पहले ट्रांसफार्मर के समीप रखें फल एवं सब्जी के खाली करैट में लगी। इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दमकल विभाग को दी गई। लेकिन 45 मिनट से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दमकल वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। ट्रांसफार्मर में आग लगने वाले स्थान के आसपास करीब एक दर्जन विभिन्न प्रकार के दुकाने हैं। इस घटना में ट्रांसफार्मर के समीप स्थित एक कपड़े की दुकान एवं ट्रांसफार्मर के समीप खड़ा एक खाली ठेला को भी नुकसान हुआ है।
आग लगने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आग पर अपने स्तर से कुछ हद तक काबू पाने की कोशीश की गई। लेकिन बाद में दमकल के आने और आग बुझाने वाले सिलेंडर यंत्र से आग पर काबू पूर्ण रूप से पाया गया। हालांकि इस दौरान ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जिससे बिजली विभाग को लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ।
बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव तिवारी से बात करने पर पता चला कि वहां रखे कैरेट में आग लगने के कारण ही यह घटना हुई है। जिसकी जांच कराई जाएगी और कैरेट के मालिक पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।