बीडीओ की अध्यक्षता में हुई सप्ताहिक समीक्षा बैठक
- प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को जल्द पूरा करने का दिया गया निर्देश
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ब्लॉक परिसर में वीडियो संतोष प्रजापति के अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना पूर्ण करने हेतु चर्चा किया गया। जिसमें वीडियो संतोष प्रजापति ने कहा कि बीते वर्ष 2016-17 और 2018-19 का प्रधानमंत्री आवास जिनका पूर्ण नहीं हो सका है, उन्हें ढलाई करना जरूरी नहीं है। क्रॉकेट सीट लगा कर भी फाइनल कर सकते है। वर्ष 2021-22 का प्रधानमंत्री आवास का जो भी टारगेट मिला था। उसमें बहुत लोगों का रद्द हो चुका है उसकी पुनः रजिस्ट्रेशन और सैंक्शन करने हेतु निर्देश दिया गया है। जिन जरूरतमंदों का नाम सूची में नहीं है उनके लिए ग्रामसभा आयोजित कर योजना पारित करने का निर्देश दिया गया है।
अधूरा बाबा साहेब और अंबेडकर आवास भी समय पर पूर्ण करना जरूरी है। इस मौके पर बैठक में बीपीओ राजकुमार हेंब्रम, सहायक अभियंता राजीव कुमार जूनियर इंजीनियर संजय साव दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार, जनसेवक राजन कुमार, आनंद मोहन, दुलाल मरांडी, रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार, सकलदेव यादव आदि मौजूद थे।