भारतीय न्याय संहिता को लेकर गिरिडीह के पुलिस पदाधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
गिरिडीहः
सीआरपीसी और आईपीसी में गृह मंत्रालय द्वारा किए गए संशोधन के बाद अब 1 जूलाई से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता को लेकर प्रशिक्षण शुरु कर दिया गया है। डीजीपी के निर्देश पर गिरिडीह के पुलिस पदाधिकारियों को भारतीय न्याय संहिता के धाराओं से अपडेट किया जा रहा है। गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित न्यू पुलिस लाईन में पिछले तीन दिनों से जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में एसडीपीओ स्तर पदाधिकारी जहां प्रशिक्षण दे रहे है। तो दुसरी तरफ इंस्पेक्टर रैंक के साथ एसआई और एएसआई स्तर के पदाधिकारी प्रशिक्षित किए जा रहे है। इन पदाधिकारियों को अब तक प्रशिक्षण में छोटे अपराध से लेकर गंभीर अपराध के धाराओं की जानकारी दिया गया। तो अपराधियों तक पहुंचने के लिए साक्ष्य जुटाने की विधी भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखा गया। और बताया गया कि 1 जूलाई के दिन से ही संशोधित धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाएगें। और संभवत पुराने दर्ज मामले भी नए संशोधित धाराओं के तहत केस डायरी और चार्जशीट कोर्ट में जमा किए जाने है। दो पालियों में चल रहे प्रशिक्षण में हर रोज करीब डेढ़ सौ पुलिस पदाधिकारी हिस्सा ले रहे है। इधर बुधवार को एसडीपीओ नीरज सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्पूर्ण जानकारी दी गई।