LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बाल श्रम उन्मूलन को लेकर धावा दल ने बगोदर के विभिन्न प्रतिष्ठानों व होटलों का किया निरीक्षण

  • होटल में काम कर रहे तीन बच्चों का किया रेस्क्यु

गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर बुधवार को धावा दल द्वारा जिले के बगोदर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया। बच्चे ग्लास, कप, प्लेट धोने व साफ सफाई के काम मे लगे हुए थे। रेस्क्यू किए गए तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। धावा दल का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी बसंत महतो, जिला बाल संरक्षण इकाई के हिरामन महतो, बचपन बचाओ आंदोलन निति आयोग की जिला समन्वयक अंजलि बिन, बनवासी विकास आश्रम के सुरेश कुमार शक्ति, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के उत्तम कुमार, उदय कुमार सोनी शामिल थे।

मौके पर बताया गया कि बाल श्रम उन्मूलन हेतु एक जून से तीस जून तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गिरिडीह को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु कई कदम उठाये जा रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons