LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

हटिया-पटना एक्सप्रेस में अवैध शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार

  • गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
  • झारखंड से बिहार ले जाकर दो से तीन गुणा अधिक कीमत पर बेचते है शराब

कोडरमा। गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना के निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने ट्रेन नंबर-08626 हटिया-पटना एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के कोच संख्या 1 में जांच अभियान चलाकर अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों युवकों के पास से प्लास्टिक के बोरे में अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब व बियर बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 17,140 रुपया आंका गया।

बताया जाता है कि ट्रेन नंबर-08626 हटिया-पटना एक्सप्रेस जैसे ही कोडरमा पहुंची वैसे ही निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल के टीम में शामिल उप निरीक्षक अंकुर कुमार, टास्क टीम धनबाद के उप निरीक्षक मो. शाकिब आलम व रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा के अन्य बल स्लीपर क्लास के कोच संख्या 1 में पहुंचे और जांच मे ंजूट गये। जांच के दौरान टाॅयलेट के पास तीन व्यक्ति कुछ वजनी समान के साथ बैठे थे। संदेह के आधार पर तीनों को ट्रेन से उतार कर प्लेटफार्म संख्या-04 पर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम रवि कुमार, रवि कुमार व मनोज कुमार बताया। सभी बिहार के रहने वाले थे। पूछताछ के क्रम में युवकों ने बताया कि बिहार में शराब बंदी होने के कारण झारखंड से अवैध तरीके से शराब बिहार ले जाकर दुगुना-तिगुना दामो पर बेचते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons