LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

ग्रीन कोडरमा, क्लीन कोडरमा अभियान के तहत अधिवक्ताओं के बीच पौधों का वितरण

  • एसडीएम ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
  • कहा एक महीने में लगाया जायेगा करीब एक लाख पौधा

कोडरमा। हमारा जिला एक बेहतर, स्वच्छ और हरा भरा हो, इस दिशा में उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में ग्रीन कोडरमा, क्लीन कोडरमा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा जिले के वैसे अधिवक्ताओं के बीच पौधों का वितरण किया गया जो किसी कार्य को लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिवक्ताओं से जिला प्रशासन कोडरमा के इस मुहिम से जुड़ते हुए अपने घरों में, कार्यालय में साथ ही आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने की अपिल किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। धरती पर पेड़ों-पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य व अन्य प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है, इसीलिए पौधारोपण के महत्व को समझे और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करते हुए उसके देखभाल की भी जिम्मेदारी ले। बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में ग्रीन कोडरमा क्लीन कोडरमा के तर्ज पर कोडरमा जिला अंतर्गत एक महीने में करीब एक लाख पौधा लगाया जाना है।

इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं मुखिया के साथ भी अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं मुखिया से अपील किया है कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अधिक से अधिक पौधा लगाने का कार्य करें एवं उसकी देखभाल भी करें। अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण करेंगे तो हमारा पर्यावरण ऑक्सिजन युक्त एवं हराभरा रहेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons