LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

देवरी के जमखोखरो में मालवाहक वाहन के चपेट में आएं तीन लोग, नौ साल के बच्चे की मौत, दो जख्मी

गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के जमखोखरो में मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में मालवाहक वाहन के चपेट में आने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि 46 वर्षीय महिला चमेली देवी व उसकी छह वर्ष की बेटी आरुही कुमारी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची। बच्चे की मौत के साथ दो और के जख्मी होते देख स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल की और दौड़ी। इस दौरान मालवाहक वाहन भीड़ का गुस्सा देखकर वहां से वाहन लेकर भागा। लेकिन हीरोडीह थाना पहुंचने के साथ ही भीड़ की पीटाई से बचने के लिए खुद को पुलिस का सौंप दिया। जानकारी के अनुसार घटना हीरोडीह और देवरी थाना इलाके के सीमावर्ती गांव जमखोखरो में हुआ। जानकारी मिलने के बाद हीरोडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नौ वर्षीय बच्चा निरंजन दास अपने पिता अनिल दास के लिए सुबह का नाश्ता लेकर जा रहा था। जबकि नुनूलाल दास की पत्नी चमेली देवी अपने बेटी आरुही कुमारी को लेकर गुजर रही थी। इसी दौरान सीमेंट के बोरे से लोड एक मालवाहक वाहन उधर से तेज गति से गुजरते हुए जमुआ से खोरीमहुआ की तरफ जा रहा था। इसी सीमेंट लोड ट्रक के चपेट में आने से तीनों सड़क हादसे का शिकार हुए। जिसमें निरंजन दास की मौके पर मौत हो गई। तो मां-बेटी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मां-बेटी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि मां-बेटी का हालात भी गंभीर ही बताया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons