तीन माह से नहीं मिला अनाज, ग्रामीणों में आक्रोश
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से की शिकायत
गिरिडीह। स्वयं सहायता समूह के द्वारा विगत तीन माह से अनाज नहीं देने से आक्रोशित जमुआ प्रखंड के चितरडीह पंचायत स्थित भीखोडीह गाँव के ग्रामीण गुरूवार को प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से मामले की शिकायत की। इधर मामले को संज्ञान में लेते हुए भाकपा माले ने कहा कि तीन दिनों के अंदर अगर मामले की जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।
स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा है सरकारी शिक्षक की बहू
गौरतलब है कि स्वयं सहायता समूज की अध्यक्षा सरकारी शिक्षक की बहू है। जबकि सरकारी मानक के अनुसार स्वयं सहायता समूज के गठन के लिए बीपीएल सूची में नाम होना आवश्यक है। अब ऐसे में सरकारी शिक्षक की बहू का नाम बीपीएल सूची में होना भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
Please follow and like us: