LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह बैडमिंटन एसोसिएशन और सलूजा गोल्ड समूह का तीन दिवसीय टूर्नामेंट शहर के इंडोर स्टेडियम में शुरु

तीन सौ से अधिक प्रतिभागी ले रहे हिस्सा, कोरोना काल में एक साल बाद आयोजन से खिलाड़ियों का बढ़ा उत्साह

गिरिडीहः
कोरोना काल के बीच एक साल बाद बैडमिंटन के खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। शनिवार से शहर के इंडोर स्टेडियम में गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और सलूजा गोल्ड समूह की और से तीन दिवसीय जिला स्तरीय चैंपियनशीप बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हुआ। वैसे टूर्नामेंट दो दिनों का ही था। लेकिन तीन सौ प्रतिभागियों के निबंधन के बाद टूर्नामेंट को तीन दिनों का कर दिया गया। पहले दिन इसकी शुरुआत सांसद प्रतिनिधी सह एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव, डिप्टी महापौर प्रकाश सेठ, सलूजा गोल्ड समूह के चैयरमेन सह वरीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, खेल पदाधिकारी अमित कुमार, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, और डुमरी सीओ के अलावे उपाध्यक्ष सूनील मोदी, डा. शैलेन्द्र कुमार चाौधरी ने दीप जलाकर किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए खेल पदाधिकारी ने कहा कि बैडमिंटन के खेल ने युवाओं के फिजिकल फिटनेस को हमेशा से दुरुस्त रखा है। आज के दौर में खेल के सहारे युवाओं को उनका मुकाम दिला सकता है।
मौके पर सलूजा गोल्ड समूह के चैयरमेन अमरजीत सिंह सलूजा ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिले में बैडमिंटन टूर्नामेंट के सफल आयोजन होने से उनका उत्साह भी दुगुना होता है। क्योंकि युवाआंे को अपने प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है। चैयरमेन सलूजा ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा अन्र्तराज्यी स्तर पर देखने के प्रति वे खुद लालियत रहते है। इस बीच टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को डिप्टी महापौर, सांसद प्रतिनिधी, अपर समाहर्ता समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।


तो तीन दिवसीय टूर्नामेंट को एसोसिएशन सिंगल और डबल श्रेणी में प्रतिभागियों को खिलाया जा रहा है। जिसमें अंडर-15 और अंडर-17 आयु सीमा के प्रतिभागी शामिल हो रहे है। वहीं पहले दिन का ही अंडर-17 पुरुष सिंगल आदर्श पांडेय बनाम अंकित के बीच खेला गया। मौके पर अंकित ने आदर्श को हराकर विनर घोषित किए गए। तो आदर्श और सौरभ के बीच हुए एकल टूर्नामेंट के दौरान आर्दश ने सौरभ को पराजित कर विनर घोषित किए। इसी प्रकार अंडर-17 गल्र्स एकल कृतिका कृष्णा बनाम भूमि एकघरा के बीच खेला गया। तो दमदार प्रदर्शन करते हुए भूमि एकघरा विनर घोषित की गई। जबकि कुमारी ज्योति बनाम स्न्नेहा यदुवंशी के बीच हुए एकल टूर्नामेंट में स्न्नेहा ने कुमारी ज्योति को हराकर विनर बनी। इधर टूर्नामेंट को लेकर एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार और प्रांजल कुमारी महत्पूर्ण भूमिका निभा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons