LatestNewsझारखण्ड

पुलिस ने जब्त किया विस्फोटकों का जखीरा

पूर्व में गिरफतार वाहन चालक की निशानदेही पर हुई कार्रवाई

कोडरमा। डोमचांच थाना क्षेत्र के गोहदर गांव स्थित पत्थर माइंस से पुलिस ने सोमवार की रात विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने यह बरामदगी गत 23 सितंबर को डोमचांच में ही पावर जिलेटिन लदे एक पिकअप वैन के गिरफतार चालक मुमताज मियां की निशानदेही पर की है। इस संबंध में डोमचांच थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ं एसपी डा एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गिरफतार चालक डोमचांच के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलानगर निवासी है। पूछताछ में उसने डोमचांच क्षेत्र के गोहदर गांव के आगे स्थित पत्थर माइंस के बगल में तारकेश्वर मेहता के दो कमरे के मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक होने की बात कही थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रवि उरांव, कमला राय, पुलिस पिटू दास, उमेश कुमार, रमेश राय शामिल थे।

होता था विस्फोटक का अवैध भंडारण व व्यापार

पुलिस कप्तान ने बताया कि जब्त विस्फोटकों में आइडियल जिलेटिन रॉड 7 पेटी (1400 पीस), 3 पेटी स्टारडाइन पावर जेल (600 पीस), 39 बंडल डेटोनेटर (725पीस) बरामद किया गया। बताया कि पूर्व में महेश मेहता के द्वारा इसी गोदाम से पिकअप वैन में पावर जिलेटिन लोड कराया गया था। महेश मेहता व तारकेश्वर मेहता के द्वारा यहां विस्फोटक का अवैध भंडारण व व्यापार किया जा रहा था। इस मामले में डोमचांच थाना में एक कांड 100ध्20 विस्फोटक अधिनियम की धारा 4ध्5 के तहत अंकित किया गया है। इस दौरान कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, माइका अंचल इंस्पेक्टर अजय सिंह भी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons