GeneralLatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में शुरु हुआ तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरुआत, छात्राओं के प्रदर्शन से उत्साहित रहे अधिकारी भी

गिरिडीहः
राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता गिरिडीह के गिरिडीह स्टेडियम समेत तीन स्कूलों में शुरु हुआ। स्टेडियम के साथ बीएनएस डीएवी और सीसीएल डीएवी में खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरुआत किया गया। जिसमें प्रखंड स्तर से विनर प्रतिभागियों ने लंबी कूद, उंची कूद, कुश्ती, कबड्डी, तीरदांजी, बॉलीबाल, फुटबाल समेत कई खेल शामिल थे। प्रतियोगिता कस्तूरबा आवसीय बालिका विद्यालय के साथ जिले के कई सरकारी स्कूलों के करीब दो हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। स्टेडियम में ही कबड्डी के साथ फुटबॉल और कुश्ती में छात्राओं को समूह में भिड़ते देखा गया। तो फुटबॉल में ही छात्रों के साथ छात्राओं ने भी जमकर अपने उत्साह का प्रदर्शन की।

दोपहर तक फुटबॉल, बॉलीबॉल नॉकआउट टूर्नामेंट में ही धनवार कस्तूरबा बालिका विद्यालय के साथ तिसरी हाई स्कूल और बेंगाबाद के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर विनर टीम घोषित की गई। इधर प्रतियोगिता को लेकर जिला जन सपंर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा के साथ शिक्षा विभाग के एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा समेत कई पदाधिकारी सक्रिय दिखें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons