यूपी के तर्ज पर हेंमत सरकार भी राज्य में लव जेहाद कानून जल्द लागू करेंः रासबिहारी
गिरिडीह में विहिप के धर्म रक्षा वाहिनी की बैठक संपन्न, केन्द्रीय मंत्री संपर्क प्रमुख हुए शामिल
हिन्दुत्व की रक्षा के लिए संगठन को धारदार बनाने का किया अपील
गिरिडीहः
आरएसएस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बरगंडा स्थित कार्यालय में बुधवार को विश्व हिंदु परिषद् गिरिडीह इकाई के तत्वाधान में धर्म रक्षा वाहिनी की बैठक हुई। बैठक में विहिप के केन्द्रीय मंत्री संपर्क प्रमुख रासबिहारी विहिप के विभाग मंत्री मनोज चन्द्रवंशी भी शामिल हुए। बैठक में मौजूद वर्करों को संबोधित करते हुए संपर्क प्रमुख रासबिहारी ने हिंदु धर्म की रक्षा अब बेहद महत्पूर्ण हो चुका है। आएं दिन सनातन धर्म पर तथाकथित राजनीतिक दलों के हमले बढ़े है। ऐसे में हिंदु संगठन अपने धर्म की रक्षा के तत्पर होगा। मौजूद वर्करों से संपर्क प्रमुख ने कहा कि तन-मन धन से धर्म की रक्षा के लिए एक-एक हिंदु को जगाना जरुरी है। क्योंकि हिंदु जगेगा, तो राष्ट्र और धर्म की रक्षा होगी। संबोधन के क्रम में केन्द्रीय मंत्री संपर्क प्रमुख ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संगठन को और धारदार बनाने का टिप्स देने के साथ कई सुझाव दिए। संपर्क प्रमुख ने यूपी में पारित लव जेहाद कानून और मध्य प्रदेश और हरियाणा में कानून के पारित किए जाने के चल रहे तैयारियों को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लव जेहाद के खिलाफ देश में सख्त कानून की जरुरत महसूस हो रही थी। ऐसे में अब विहिप इन राज्यों से अपील करेंगा कि कानून का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए। साथ संपर्क मंत्री ने बिहार और झारखंड में भी लव जेहाद कानून को बनाने की अपील किया। इस दौरान संपर्क मंत्री ने मौजूद कार्यकर्ताओं की खिंचाई करते हुए वक्त पर संगठन के हर कार्य को पूरा करने का सुझाव दिया।
इधर बैठक में आरएसएस के विभाग सह कार्यवाहक मुकेश रंजन सिंह, बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, विभाग धर्म प्रचार प्रमुख अनूप यादव, जिला संरक्षक प्रदीप भगत, जिला संपर्क अतुल जैन, सत्संग प्रमुख महेन्द्र जी के अलावे नगर मंत्री राजेश राम, रवीन्द्र स्वर्णकार, उत्कृष पांडेय, सहदेव प्रसाद, उदय यादव, उदय चन्द्रवंशी समेत हिंदु संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।