LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

तिसरी में तीन बेटियों के होने से गुस्साएं पति ने पत्नी के साथ किया मारपीट

खुद भी फिनाईल पीकर किया आत्महत्या का प्रयास

गिरिडीहः
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाएं जाने के बाद अब भी रुढ़ीवादी मानसिकता के लोगों में कोई कमी नहीं आई है। ताजा मामला गिरिडीह के तिसरी से जुड़ा हुआ है। जहां तिसरी के स्टेट बैंक के समीप रहने वाले सच्चिदानंद बरनवाल पत्नी को तीन बेटियां होने पर प्रताड़ित कर रहा था। पत्नी मुन्नी देवी का भी फिलहाल यही आरोप है कि परिवार में तीन बेटियों होने से उनके पति सच्चिदानंद बरनवाल उसके साथ अक्सर मारपीट किया करते थे। जबकि दुसरे नंबर की बेटी पूनम कुमारी का शादी तक हो चुका था। मंगलवार को ही पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। जानकारी मिलने के बाद बाल संरक्षण के सदस्य और तिसरी थाना की पुलिस भी सच्चिदानंद बरनवाल के घर पहुंचे। पत्नी से हुए विवाद के बाद जहां गुस्से में सच्चिदानंद बरनवाल ने फिनाईल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं पत्नी मुन्नी देवी थाना को आवेदन देकर समानों से भरे बैग लेकर अपने मायके पटना चली गई। इधर फिनाईल पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले सच्चिदानंद बरनवाल का इलाज कराया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons