LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गावां थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान

  • पुलिस ने अवैध शराब भट्टियों को किया नष्ट

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के गाढ़ीसांख, ककडियार, डूमरझारा व राजोखार में संचालित अवैध शराब भट्टियों को गावां पुलिस और वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चला कर चार भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही पंद्रह से बीस क्विंटल जावा महुआ और तीन से चार गेलन शराब को नष्ट किया गया।

जानकारी के अनुसार गावां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में अवैध रूप से भट्टी लगा कर जहरीली शराब का चुलाई किया जा रहा है। सूचना के बाद गावां पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से युक्त स्थल पर छापेमारी चला कर अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त करते हुए जावा महुआ और शराब को नष्ट कर दिया। टीम का नेतृत्व गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात कर रहे थे। जबकि वन विभाग की टीम में पवन चौधरी समेत कई कर्मी शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons