LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

भारतीय नववर्ष पर महिला पतजंलि समिति ने किया योग प्रशिक्षुओं को सम्मानित

बढ़ते महिला हिंसा पर भी जातई चिंता

गिरिडीहः
भारतीय नववर्ष के मौके पर मंगलवार को गिरिडीह के आदर्श योग कक्षा महिला काॅलेज में प्रशिक्षु योग शिक्षिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जहां द्वीप जलाकर किया गया। वहीं योग शिक्षिका शालू प्रिया ने कार्यक्रम में मौजूद योग प्रशिक्षुओं को नववर्ष पर तिलक लगाकर शुभकामना दी। इस दौरान कार्यक्रम में कई योग प्रशिक्षु युवतियों ने गणेश वंदना की। तो दुर्गा स्तुति कर माता का आह्वान की। कार्यक्रम में शेरो-शायरी का भी दौर चला। कई योग प्रशिक्षुओं ने मौके पर एक से बढ़कर एक शायरी पेश करते नजर आएं। इस बीच कार्यक्रम में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। तो शांति पाठ भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं पर बढ़ते घटनाओं पर चिंता जाहिर की गई। और कई वक्ताओं ने इसे आधुनिक भारत के लिए सही नहीं ठहराया।

भारतीय नववर्ष को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षु योग शिक्षिकों को सम्मानित किया गया। माला पहनाकर और योग संदेश की पुस्तक घर-घर तक पहुंचाने के संकल्प के साथ ही हर योग शिक्षिकों को योग के प्रति जागरुकता बढ़ाने और योग से निरोग रहने की प्रेरणा देने की बात कही गई। योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति के नेत्तृव में हुए कार्यक्रम में आशा सिन्हा, प्रमिला सिन्हा, सुपर्णो मुखर्जी, पुष्पलता त्रिवेद्वी, प्रीति सिन्हा, प्रियंका शक्ति, संगीता सिन्हा, ममता कंधवे, लक्ष्मी छाया, सीमा लाल समेत कई योग प्रशिक्षु मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons