LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले की टीम ने श्रीरामपुर के शिव मुहल्ला में हुए विकास कार्य का किया निरीक्षण

  • कहा सरकारी खजानें का हो रहा है गलत इस्तेमाल, बीडीओ करें जांच

गिरिडीह। सदर प्रखण्ड के गादी श्रीरामपुर पंचायत के गादी श्रीरामपुर गाँव के शिव मुहल्ला (माहुरी टोला) में मुख्य सड़क से काली मंडा तक गली में फेवर ब्लॉक लगाने में बहुत अनियमितता बरती गयी है और हजारों रूपये का घोटाला मुखिया द्वारा किया गया है। इसका निरीक्षण भाकपा माले के सदस्यों के द्वारा किया गया। निरीक्षण में निर्माण कार्य में घोर अनियमितता पाई गई।
बताया गया कि मुख्य सड़क से काली मंडा तक गली में फेवर ब्लॉक (सड़क पर बिछाने वाली ईंट) बिछानी थी जो उसने नहीं बिछवाई, क्योंकि गली पहले से पीसीसी बना हुआ था। फेवर ब्लॉक काली मंडा के प्रांगण में बिछवा दिया गया, जो सरासर गलत है। माले ने इस कार्य की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि अगर इस तरह के कार्य मुखिया के द्वारा किया गया तो माले उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।


मौके पर सनातन साहू, सोनू राम, सुरेश छोटी, मजबूल मलिक, मुन्ना साव, राजेन्द्र रवानी, मनोज माली, पिन्टू रजवार, मो इंतख़ाब, पंकज रवानी के साथ कई लोग और महिलाएँ भी थीं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons