करीब एक दर्जन वार्ड में पानी की भारी किल्लत
- वार्ड में घूमकर जायजा ले रहे है माले नेता राजेश सिन्हा
- कहा जनता त्रस्त और जनप्रतिधि, अधिकारी व कर्मचारी मस्त
गिरिडीह। नगरनिगम क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक वार्डो में पिछले 3 महीने से पेयजलापूर्ति बाधित है। मंगलवार को माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कई वार्ड के विभिन्न मुहल्लों को भ्रमण करते हुए पेयजल समस्या का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम ने सब को परेशान करने का मन बना लिया है। नगरनिगम से सभी वार्ड में पानी मिले इसके लिए कोई प्लान नही है। जनता त्रस्त है और जनप्रतिधि, अधिकारी व कर्मचारी मस्त है।
कहा कि वार्ड नंबर 31 के गांधी गली में पिछले 3 महीने से पानी नही आ रहा है। वहीं वार्ड 32, 33, 34 में भी यही हाल है। श्री सिन्हा ने कहा कि यदि लाल झंडा होता तो सारा सिस्टम ठीक कर दिया जाता, लेकिन जानता को बड़ा पार्टी और बड़ा नेता मतलब अमीर नेता पसंद है जो जनता के सवालों से दूर है।
कहा कि जहाँ लाॅक डाउन में सभी जनप्रतिनिधि नजर नही आ रहें है वहीं माले लगातार जनता के सवालों को सामने लाने में लगा हुआ है। जल्द ही उपायुक्त और नगरनिगम में आवेदन देंगे और लाॅक डॉउन में बिना भय के जनता के साथ सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी मांग को रखेंगे।