आकांक्षा के वर्कर शोषण के खिलाफ माले ने उपायुक्त सहित अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
- कहा मांगे पूरी नही होने पर 31 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना
गिरिडीह। भाकपा माले गिरिडीह की टीम ने आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के द्वारा किये जा रहे वर्कर के शोषण को रोकने के संबंध में उपायुक्त, नगर आयुक्त, सदर एसडीओ व श्रम अधीक्षक को ज्ञापन सोंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के क्रम में माले के उज्जवल साव ने कहा कि आकांक्षा मैनेजमेंट 20 गाड़ी को 6 महीने से खराब रखे हुए हैं जिससे 60 कर्मियो के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं। कर्मियों का पीएफ का पैसा कम्पनी बंदरबाट कर चुकी है। कर्मियों का मेडिकल का पैसा इएसआई के नाम से काटे जाने के बाद भी उसका लाभ नही मिलता है। साथ ही कर्मियों को 5 से 10 तारिक के अंदर ही मानदेय भुगतान भी करने की मांग की गई। कहा कि 31 अगस्त तक मांगें पूरी नही हुई तो एक सितंबर से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर चले जायेंगे।
Please follow and like us: