एक दिन के बदहाल व्यवस्था के बाद दुसरे दिन गिरिडीह के टीकाकरण केन्द्रों में हुआ बेहतर वैक्सीनेशन
प्रेरणा शाखा ने लगाया टीकाकरण केन्द्र में सेल्फी प्वांईट
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण का हथियार वैक्सीन लगाने को लेकर 18 प्लस के लाभार्थियों में उत्साह तो दिख रहा है। लेकिन गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने फिलहाल इस महत्पूर्ण कार्य का माॅनिटरिंग करना बंद कर दिया है। लिहाजा, लाभार्थियों को अब सही तरीके से जानकारी नहीं मिल रही है। यहां तक कि टीकाकरण केन्द्र पहुंचने के बाद भी लाभार्थी को काफी देर खड़े रहकर दुसरी प्रकियाआंे को पूरा करने में वक्त लग रहा है। वैसे सोमवार को वैक्सीन खत्म होने के बाद शहर के तमाम टीकाकरण केन्द्रों से लाभार्थी लौटते दिखें। तो दुसरे दिन मंगलवार को टीकाकरण के हालात कुछ हद तक बेहतर रहा। लेकिन मंगलवार को कितने लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया गया। इसका आंकड़ा देर शाम तक स्वास्थ विभाग को नहीं मिल पाया था। जबकि वैक्सीनेशन का कार्य पांच बजे ही खत्म हो चुका था। इधर मंगलवार को गिरिडीह प्रेरणा शाखा की और से शहर के कुटिया गली रोड स्थित युवा भवन में प्रेरणा की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया। प्रेरणा के टीकाकरण केन्द्र में खास बात यह भी रही कि संस्था की सदस्यों ने युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सेल्फी प्वांईट भी तैयार किया था।
इस दौरान संस्था के इस सेल्फी प्वांईट पर हर युवक-युवतियां वैक्सीनेशन लेने के बाद सेल्फी भी लेते दिखें। प्रेरणा के केन्द्र में करीब 150 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया गया। मौके पर संस्था की सदस्य प्रीती सिरोहीवाला, बरखा डंगाईच, अर्चना केडिया समेत कई सदस्य मौजूद थी। इधर शहर के अन्य केन्द्रों में भी टीकाकरण का कार्य बेहतर तरीके से चलता रहा। लेकिन किसी केन्द्र में वैक्सीन के सौ फाईल दिए गए थे, तो अधिकांश केन्द्रों में डेढ़ सौ से अधिक फाईल मौजूद थे।