LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विधानसभा घेराव को लेकर इनौस ने किया युवा संवाद का आयोजन

  • 15 मार्च को युवाओं से किया झारखण्ड विधानसभा घेराव में भाग लेने का अहवान
  • एक साल के बाद भी हेमंत सरकार नही कर पाई है अपना वादा: संदीप

गिरिडीह। हेमंत सरकार वादा निभाओ, रोजगार कहाँ है ये बतलाओ के नारे के साथ आगामी 15 मार्च को होनेवाले विधानसभा घेराव की सफलता को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने बगोदर प्रखंड के मुंडरो के बाराटोला में युवा संवाद आयोजित किया। जिसमें इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल और इनौस जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो उपस्थित थे।

युवा संवाद को संबोधित करते हुए इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था। इंकलाबी नौजवान सभा हेमंत सरकार से मांग करती है कि चालू बजट सत्र में हीं राज्य के सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रस्ताव पारित करे। कहा कि हेमंत सरकार पांच लाख नौजवानों को सत्तासीन होने पर रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन एक साल होने के बाद भी सरकार रोजगार के सवाल पर गंभीर नही है। इसीलिए आगामी 15 मार्च को सैकड़ों की संख्या में झारखण्ड विधानसभा घेराव में भाग लेने की अपील उन्होंने नौजवानों से की।

उपस्थित नौजवानों को संबोधित करते हुए इनौस जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी-भाजपा की सरकार रेल, तेल, कोयला, लोहा, हवाई अड्डा, बीमा समेत कमोवेश सभी लाभकारी सार्वजनिक संस्थानों का शत-प्रतिशत निजीकरण कर रही है जिससे आनेवाले दिनों में रोजगार की संभावनाओं को ही खत्म कर दिया है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भारी वृद्धि कर सरकार ने बेलगाम मंहगाई को बढ़ावा दिया है।

युवा संवाद में बलराम कुमार महतो, बासुदेव कुमार विद्यार्थी, राजेश कुमार मंडल, राजू प्रसाद महतो, प्रदीप कुमार मंडल, श्रवण कुमार, हरीलाल महतो, बलदेव प्रसाद, राजू कुमार महतो, डेगलाल कुमार, जागेश्वर महतो, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, महेश महतो, विक्की मंडल, टेकलाल सिंह, राजकुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों नौजवान उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons