LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने किया प्रशिक्षण व सेमिनार का आयोजन

पैक्स की समस्या, फसल बीमा, खाद्य समस्या तथा परिवहन के भुगतान पर हुई चर्चा


गिरिडीह। धनवार प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा प्रशिक्षण व सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित हुए। बैठक में खोरी महुआ अनुमंडल क्षेत्र के धनवार, गांवा, तीसरी, देवरी व जमुआ प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष, सचिव व प्रबंधक ने भाग लिया। बैठक में धान अधिप्राप्ति, अंकेक्षण, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, जमा वृद्धि योजना तथा इफको किसान पशुचारा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस बाबत पैक्स के जिला अध्यक्ष केदार प्रसाद ने कहा कि पैक्स की समस्या, फसल बीमा, खाद्य समस्या तथा परिवहन का भुगतान के साथ-साथ समय समय पर पदाधिकारियो का आश्वासन नही मिला तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर धनवार अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर, धनवार वीडियो राम गोपाल पांडेय, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन, जीतवाहन उरांव, पवन कुमार सिंह के साथ-साथ अनुमंडल क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष सचिव तथा प्रबंधकों ने भाग लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons