LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के डुमरी के खुदीसार गांव में जंगली हाथी की हत्या

सूढं में लोहे का औजार चुबो को किया गया हत्या

गिरीडीह
गिरिडीह के डुमरी के खुदीसार के गुलिडण्डी गांव के समीप सड़क जंगली हाथी का शव मिलने से पूरे गांव में चर्चा का बिषय बन गया। घटना शनिवार की देर शाम का बताया जा रहा है। इस दौरान जहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची। टीम में शामिल वन विभाग के रेंजर राजीव रंजन भी पहुंचे। जंगली हाथी के मौत का कारण अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है। और ना ही वन विभाग के अधिकारी भी कुछ हाथी के मौत का कारण बता पा रहे है। लेकिन हाथी के सूढं में एक लोहे का धारदार सामान घुसा दिखा। इसके बाद ही ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी भी मान रहे है कि सूढं में जानबूझ कर किसी से धारदार लोहे का सामान चुबो कर हाथी को मार डाला। धारदार दिखने वाला सामान छड़ की तरह नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि खुदीसार गांव के समीप से गुजर रहे दो बाइक सवारों ने सड़क के किराने जब एक जंगली हाथी को पड़े देखा तो पहले उसके समीप जाने का हिम्मत नही किया। इस बीच बाइक सवारों ने हॉर्न भी बजाय। लेकिन हाथी का कोई गतिविधि नही देख बाइक सवार हाथी के नजदीक गए। तो देखा कि हाथी का शव पड़ा हुआ है।

लिहाज़ा इन बाइक सवारों ने ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। और जांच में जुट गए है। हाथी कहा से आया और इसे किसने मारा। ये फिलहाल स्पस्ट नही हुआ है। लेकिन वन बिभाग के अधिकारी जांच कर रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons