दुर्घटनाग्रस्त युवक का कोलकाता में हुआ निधन, परिजनों में मचा कोहराम
- गांवा 20 सूत्री अध्यक्ष सहित कई लोगों ने परिजनों से मिलकर जताया दुख
गिरिडीह। गांवा थाना क्षेत्र के गद्दर निवासी सह झामूमो पंचायत उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज के भतीजे मो0 हसनैन राजा का निधन इलाज के दौरान शनिवार की देर रात को कोलकाता में हो गया। निधन की ख़बर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक हसनैन राजा बीते 12 दिसंबर को गांवा पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। युवक को इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की देर रात को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
इधर रविवार को युवक का शव पहुंचते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पाकर गांवा 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखण्ड अध्य्क्ष अजय सिंह पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। मौके पर बीस सूत्री सदस्य सोनू कुमार, शमशेर आलम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
Please follow and like us: