LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह में वर्चस्व कायम करने को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े

  • थाना में भी किया गया हंगामा

गिरिडीह। गिरिडीह में वर्चस्व कायम करने को लेकर किन्नरों के दो गुटों की ड्रामेबाजी गुरुवार को नगर थाना और आईसीआर रोड में देखने को मिली। हालात ऐसे हो गए की एक गुट की कुछ किन्नर गुस्से में आकर पहले आईसीआर रोड में सारे कपड़े उतार फैंकी और एक दूसरे पर फर्जी किन्नर होने का आरोप लगाकर एक दूसरे के साथ मारपीट कर बैठी। इस हालात के बाद आईसीआर रोड में स्थानीय लोगांे की भीड़ जुट गई। कुछ देर तक अफरा तफरी का महोल भी रहा।

जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनो गुट को लेकर थाना आ गई। लेकिन थाना में पुलिस के बीच मामले को सुलझाने का प्रयास चल ही रहा था की फिर उसी गुट ने एक पक्ष के सुनने का आरोप लगाकर सारे कपड़े उतारने शुरू कर दिए। लेकिन थाना में मौजूद अधिकारियो ने काफी मुश्किल से हालात को संभाला और दोनो गुट को समझा बुझाकर शांत किया। इधर एक गुट की अश्वनी अंबेडकर ने कहा कि मधुपुर से नैनी खातून पिछले कई दिनों से गिरिडीह के बाजारों में घूम रही है। जबकि न तो वो कोई किन्नर है और न कुछ और। यहां तक की नैनी खातून दो लड़कों को साड़ी पहनाकर घर-घर जाकर लोगों को ठगने का काम कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons