मतदान का प्रतिशत कम रहने को लेकर गिरिडीह पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, शहर के वोटरों से मिले
गिरिडीहः
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे। उनके साथ आयोग के सहायक भी मौजूद थे। मुख्य चुनाव आयोग के पदाधिकारी का गिरिडीह दौरा के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही नगर निगम समेत धनवार बड़की सरिया के चुनाव की अधिसूसचना जारी हो सकती है। क्योंकि मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कई बूथों का निरीक्षण किया। तो बूथ के वोटरों से भेंट भी किया। दरअसल, पिछले कुछ चुनाव में जिले के कई मतदान का प्रतिशत औसत से बेहद कम रहा। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया था। और कम मतदान के प्रतिशत को लेकर कारण जानने का प्रयास किया। जबकि आयोग के निर्देश पर बेहतर मतदान कराने को लेकर हरसंभव प्रयास भी किए गए थे। महिलाओं के लिए खास तौर पर पींक बूथ तो आदर्श मतदान केन्द्र जैसे कारगर उपाय पर भी पहल किया गया था। इसके बाद भी मतदान का प्रतिशत अपेक्षा से कम रहा।
इधर सबसे पहले मुख्य चुनाव पदाधिकारी रवि कुमार धनवार विस के तिसरी प्रखंड स्थित दूधपनियां के मतदान केन्द्र 154 पहुंचे। जहां उनके साथ धनवार एसडीएम धीरेन्द्र सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर इस बूथ के बीएलओ से मतदाता सूची लिया। और मतदाता सूची में अंकित वोटरों के नाम के अनुसार वोटरों से मिले। कई वोटरों से मिलने के बाद और मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरिडीह जिला मुख्यालय पहुंचे। तो यहां भी नगर निगम के वार्ड नौ के शास्त्री नगर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 27 संत जोसेफ स्कूल पहुंचे। और वहां मौजूद बीएलओ से मतदान लिस्ट के साथ शास्त्री नगर के कई वोटरों से मिले। मुख्य चुनाव पदाधिकारी के साथ प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी बीडिओ पीयूष कुमार, सदर एसडीएम विशालदीप खलखो और सदर अचंलाधिकारी रविभूषण प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। शास्त्री नगर के मतदाताओं से मिलने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने भी हैरानी जाहिर किया कि बूथ नंबर 27 में वोटरों की संख्या 1500 सौ रहने के बाद भी पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम क्यों रहा। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने शास्त्री नगर के कुछ वोटरों के घर पहुंचे। और उनसे पूरी जानकारी हासिल की। इधर निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी पिछले कुछ चुनाव में अपेक्षित मतदान नहीं हुआ है। लिहाजा, इसी का कारण जानने और बूथ का दौरा किया जा रहा है। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को भी किया जाएगा।