LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

महिला समूह से लिया था कर्ज, चुकाने का पड़ा दबाव, तो गिरिडीह के सिहोडीह में व्यक्ति ने किया सुसाईड

गिरिडीहः
कोरोना महामारी के कारण हर कोई प्रभावित हो रहा है। आर्थिक तंगी के कारण ही गिरिडीह में अब तक कई लोगों ने सुसाईड कर लिया है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह सदर प्रखंड के सिहोडीह निवासी 31 वर्षीय दुलारचंद दास का शव उसके घर के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला। मृतक बेहद तंगी के बीच जीवन गुजार रहा था। मृतक ने सोमवार की देर रात सुसाईड किया था। लेकिन परिजनों समेत पड़ौसियों को मामले की जानकारी मंगलवार की सुबह मिली। जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने किसी तरह कमरे की खिड़की से झांका। तो कमरे में उसका शव फंदे से झूल रहा था। दुलारचंद के सुसाईड करने से ही परिवार में कोहराम मंच गया। मंगलवार को इलाके में दुलारचंद के सुसाईड की जानकारी जिस-जिस को मिला। वही उसके घर की तरफ चल पड़ा। जानकारी के मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी मृतक के घर पहुंची। और पूरे मामले को लेकर जांच किया। जांच के क्रम में बात सामने आया कि मृतक दुलारचंद ने एक महिला समूह से छोटा कारोबार शुरु करने के लिए ही कर्ज लिया था। जिसका किस्त दुलारचंद चुकता नहीं कर पा रहा था। जब समूह के संचालकों द्वारा मृतक पर किस्त जमा करने का दबाव पड़ना शुरु हुआ, तो मृतक ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इधर घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons