LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

माओवादियों के खिलाफ बोकारो पुलिस को मिली सफलता, मुरपा जंगल में चला सर्च आपरेशन, बैग समेत कई समान बरामद

बोकारोः
नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ बोकारो पुलिस को जबरदस्त सफलता हाथ लगी। जब एसपी चंदन झा के निर्देश पर झुमरा पहाड़ निकटवर्ती इलाके में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के चले ज्वांईट आॅपरेशन के दौरान झुमरा पहाड़ के मुरपा जंगल से सर्च आॅपरेशन की टीम को बड़े पैमाने पर बैग, पिट्ठु बैग, दर्री-कपड़ा और रोजमर्रा के लिए इस्तेमाल में आने वाले समानों का जखीरा मिला। बेरमो एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा के नेत्तृव में झुमरा पहाड़ के मुरपा जंगल में चले सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ को यह सफलता मिली। पुलिस के अनुसार मुरपा जंगल के जिस इलाके में माओवादियों की तलाश में सर्च आॅपरेशन की टीम पहुंची। तो उस वक्त भी माओवादियों का एक दस्ता उस इलाके के में बैठक ही कर रहा था। पुलिस को आते देख माओवादियों का दस्ता फरार होने में सफल रहा। लेकिन सर्च आॅपरेशन टीम को उस स्थान ने माओवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले समानों का जखीरा मिला। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पहाड़ के मुरपा जंगल में माओवादियों की बैठक चल रही है। और बैठक में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए माओवादी प्लानिंग भी बना रहे है। लिहाजा, इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा के नेत्तृव में ज्वांईट आॅपरेशन चला। जिसमें बोकारो पुलिस को माओवादियों के खिलाफ सफलता मिली। सर्च आॅपरेशन में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट मुन्ना लाल, चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons