गोमिया-कथारा रोड में तेज रफ्तार गाड़ी ने वृद्ध साईकिल सवार को मारा टक्कर, मौके पर ही मौत
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, घटना के बाद चालक गाड़ी को लेकर हुआ फरार, ग्रामीणों ने पकड़ा
बोकारोः
गोमिया प्रखंड के गोमिया-कथारा मेन रोड के हजारी मोड़ में बुधवार को हुए सड़क हदसे में 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाया है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक वृद्ध साईकिल से जा रहे थे। तो फुसरो की और से तेज रफ्तार में आ रहे चार पहिया वाहन के चालक का संतुलन बिगड़ा। इसे गाड़ी और साईकिल में जबरदस्त हुई। इस दौरान वृद्ध को गंभीर चोट आने के साथ ही मृतक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साईकिल सवार को टक्कर मारने के बाद चालक घटनास्थल से भागने में तो सफल रहा। लेकिन तेज रफ्तार से भाग रहे ग्रामीणों ने गाड़ी को गोमिया मोड़ में पकड़ने में सफल रहे। गाड़ी में चालक के साथ उसकी पत्नी और तीन साल का एक बच्चा भी मौजूद था। गनीमत रही कि गोमिया थाना पुलिस वक्त पर पहुंच कर सबों को सुरक्षित थाना ले गए। इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया। लेकिन गोमिया बीडिओ कपिल कुमार से मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया।