LatestNewsझारखण्डराँची

गुमला के तेतर टोली टंगरा स्थित झाड़ी में एक अधजला शव मिलने से सनसनी

  • अपराधियों युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाया
  • 22 अक्टूबर से था गायब छोटन टोप्पो, जांच में जूटी पुलिस

रांची। गुमला में इन दिनों आपराधिक घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को विगत कई दिनों से गायब सदर थाना क्षेत्र के असनी पंचायत के चांडाली गांव के रहने वाले छोटन टोप्पो का अधजला शव असनी तेतर टोली स्थित एक पहाड़ के झाड़ी से मिलने से सनसनी फैल गई है। छोटन विगत 22 अक्टूबर से गायब था। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने उसकी हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से बाॅडी को जला दिया। पुलिस ने रविवार को छोटन का शव बरामद करने के बाद पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस हत्या मानकर मामले की छानबीन में जूट गई है।

22 अक्टूबर को खेत में काम करने के बाद नहाने की बात कहकर गया था छोटन

इधर मृतक के छोटे भाई कृष्णा टोप्पो ने बताया कि छोटन टोप्पो 22 अक्टूबर को गांव के मंजरी देवी के खेत में आलू रोपने गया था। इसके बाद वह नहाने की बात कह वहां से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी वो नही मिला। तब से लेकर अब तक परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। खोजबीन के क्रम में रविवार को सुबह में पता चला कि तेतर टोली टंगरा स्थित झाड़ी में एक शव पड़ा है। इस सूचना के बाद सबसे छोटा भाई रोपना के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि शव बड़े भाई छोटन का था। बताया कि भाई के गायब होने के संबंध में थाना में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गई थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons