पुराना जेल परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी, घटना से लोगों में आक्रोश
- अपराधियों ने दान पेटी तोड़कर निकाले रूपये, सीसीटीवी के लिए लगे टीवी सहित अन्य सामान भी गायब
गिरिडीह। शहर के अतिव्यस्त रोड झंडा मैदान के समीप पुराना जेल परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में अपराधियों ने ताला तोड़े बगैर मंदिर के दान पेटी को तोड़कर नगद और सीसीटीवी के टीवी समेत कई समानों की चोरी कर लिया। घटना बिती रात को अंजाम दिया गया है। हालांकि मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में अपराधियों की सारी करतूत कैद हो चुकी है। जबकि मंदिर के भीतर के सीसीटीवी टीवी को अपराधी चुराने में सफल रहे। पुराना जेल परिसर के दुर्गा मंदिर में हुए चोरी की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की अहले सुबह मंदिर प्रबंधन कमिटी के सदस्य अरुण साहू समेत कई अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
मंदिर प्रबंधन के सदस्य अरुण साहू की माने तो दान पेटी में कितनी राशि थी, फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन दान पेटी पिछले कुछ महीने बाद खुलना था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा है दान पेटी में करीब एक लाख की राशि होगी। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मंदिर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है।