LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गरहाटांड़ में हुई डकैती की घटना निकली एक मनगढ़त कहानी, बेटे व बहु ने ही रची थी डकैती की झुठी साजिश

  • एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दो घंटे में ही किया मामले का उद्भेदन
  • लूट की झूठी साजिश रचने वाले बेटे व बहु को किया गिरफ्तार

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने लूट की एक झूठी साजिश का घटना के मात्र दो घंटे के अंदर ही खुलासा कर लिया। इतना ही नह बल्कि घर के बगल में ही खाली पड़ी जमीन में फेंकी गई मोटरी में बंद जेवरात और नगदी समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने डकैती की झुठी साजिश रचने वाले बेटे और बहू को हिरासत में ले लिया है। विदित हो कि बुधवार की देर शाम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ के रहने वाले सिविल सर्जन के ड्राइवर दिलीप सिंह के घर आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने दिलीप सिंह की बहु सुरुचि सिंह को नशीला पदार्थ सूंघा कर करीब दस लाख रुपये के जेवरात समेत 1.25 लाख रुपये लूट लिया था।

मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई, लेकिन पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो मामला चौकाने वाला निकला। शहरी क्षेत्र से सटे हुए होने के कारण एसपी के निर्देश पर तुरंत ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो के साथ अवर निरीक्षक विकास पासवान व एएसआई पंकज सिंह भी गरहाटांड़ पहुंचे और मामले की छानबीन में जूट गए। जिस महिला को नशीला पदार्थ सुंघाये जाने की बात कही जा रही थी वह पुलिस को पूरे होशों हवास में मिली। जिससे पुलिस को शक हुआ और वह जांच पड़ताल करते हुए पड़ोसियों से भी पूछताछ शुरू की।

जांच के क्रम में एसडीपीओ को एक पड़ोसी ने बताया कि शाम के समय एक लड़की को दिलीप सिंह के घर पीछे की तरफ देखा गया था. यहीं पर पुलिस का दिमाग ठनक गया. पुलिस अधिकारी दिलीप सिंह के घर के अगल बगल की बाउंड्री में छानबीन शुरू की. यहीं पर झाड़ियों में एक कपड़े की पोटली में काफी जेवरात मिला. इसके बाद सुरुचि सिंह और उसके पति छोटू से पूछताछ शुरू की गई। दोनों पुलिस के समक्ष टूट गए और घर के अंदर गिट्टी समेत अन्य स्थानों पर छिपाकर कर रखे गए नगदी व अन्य जेवरात को निकालकर सामने रख दिया।

इस संर्दभ में एसडीपीओ अनील सिंह ने बताया कि गृहस्वामी दिलीप सिंह के दुसरे बेटे और उसकी पत्नी ने डकैती की मनगढ़त कहानी तैयार की थी और नगद सहित घर के जेवरात लेकर भागने वाले थे। लेकिन पड़ोसी ने घर के पिछे जेवर की पोटली रखते हुए देख लिया था जिससे उनलोगों की पोल खुल गई। कहा कि बेटे और बहु को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons