LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गरहाटांड़ में देर शाम को नकाबपोश अपराधियों ने दिया डकैती की घटना कां अंजाम

  • डेढ लाख सहित करीब दस लाख के जेवरात लूट कर चलते बने अपराधी
  • घटना के पूर्व अपराधियों ने महिला को किया बेहोश, पति सीएस के ड्राइवर व ससुर सिविल कोर्ट में है स्टाफ

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड में बुधवार की देर शाम नकाबपोश अपराधियों ने सिविल कोर्ट और सदर अस्पताल कर्मी के घर में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए डेढ लाख नगद सहित करीब दस लाख के जेवरात लूट कर चलते बने। अपराधियों ने घर में मौजूद महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश करने के बाद घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार गृह स्वामी अविनाश सिंह और दिलीप सिंह पिता पुत्र है और एक सिविल कोर्ट में कर्मचारी है तो दूसरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन का ड्राइवर है। घटना के वक्त घर में दिलीप सिंह की बहु सुरुचि अकेली थी, जबकि उसकी सास रिंकू देवी घर के बाहर टहल रही थी। इस दौरान घर का मेन गेट खुला हुआ था और इसी का फायदा उठाकर सभी नकाबपोश अपराधी घर के भीतर घुस गए और कोर्ट कर्मी अविनाश की पत्नी सुरुचि को कुछ नशीला पदार्थ सूंघा दिया। जिससे सुरुचि बेहोश हो गई और घर के अंदर दो कमरे के अलमारी में रखे डेढ़ लाख नगद सहित करीब दस लाख जेवरात लूट कर चलते बने। जब सास वापस घर पहुंची तब उन्हें घटना के बारे में जानकारी हुई। इस दौरान बहु बेहोशी की अवस्था में ही पड़ी थी।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जूट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons