संक्रमण की रफ्तार घटी, 110 के डिस्चार्ज के बाद एक्टिव केस अब 150, गिरिडीह में आएं नए मामले 16
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रमण अब दम तोड़ने के कगार पर है। तो बुधवार को अनलाॅक-2 की भी घोषणा हो गई। लेकिन बाजार में जिस हालात में हर रोज भीड़ उमड़ रही है। वह भी प्रशासन और स्वास्थ विभाग के लिए किसी चिंता से कम नहीं है। वटसावित्री की पूजा के खरीदारी को लेकर ही पिछले दो दिनों से शहर के बाजार का कोई ऐसा कोना नहीं है। जहां सड़क जाम नहीं लग रहे हो। हालात देखने के बाद नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी पुलिस जवानों के साथ बाजार से भीड़ को हटाने के लिए उतरी। तो काफी हद तक बाजार से भीड़ गायब हुआ। इधर बुधवार को पिछले 24 घंटे में ही संक्रमण के 16 नए मामले सामने आएं। नए मामले सामने के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 150 के करीब रह गया है। क्योंकि बुधवार को ही एक सौ 10 संक्रमित डिस्चार्ज भी हुए। बुधवार को आएं नए मामलों में जमुआ में 7 तो धनवार में छह और शहर में दो व एक अन्य संक्रमित की पुष्टि हुई है।