मरखोगुंडी जंगल में छापेमारी कर गिरिडीह एसडीपीओ ने अवैध कोयला लोड ट्रक को किया जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के मरखोगुंडी जंगल में छापेमारी कर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने 16 टन अवैध कोयला से लदे ट्रक को जब्त किया। छापेमारी की यह कार्रवाई बुधवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर हुआ। वैसे पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और उपचालक फरार होने में सफल रहा। ऐसे में स्पस्ट नहीं हो पाया कि कोयले से लोड जब्त ट्रक किसका था, और 16 टन कोयला कहां पहुंचाया जाना था। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो कोयले से लोड इस ट्रक को बिहार के जमुई पहुंचाना था। इसकी पूरी योजना तय हो चुका था। सिर्फ ट्रक चालक को गंतव्य स्थान तक ट्रक पहुंचाने का काॅल आना था। इसे पहले ही एसडीपीओ ने छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया। वैसे गांडेय थाना पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो मरखोगुंडी जंगल में कोयले के अवैध धंधेबाज साईकिल से सारा कोयला डंप कर ट्रक में कोयला लोड कर रहे थे। कि अचानक एसडीपीओ ने गांडेय थाना प्रभारी के साथ मरखोगुंडी जंगल में छापेमारी कर दिया। जिसमें अवैध कोयले से लोड ट्रक को तो जब्त कर लिया गया। लेकिन चालक और उपचालक फरार होने में सफल रहे।