LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गांवा में खेल मैदान में हो रहे अवैध कब्जा का खिलाड़ियों ने किया विरोध

नापी करने गए कर्मचारियों को भी खदेड़ा

गिरिडीहः
गावां प्रखंड कार्यालय के समीप स्तिथ खेल मैदान में कुछ लोगो द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जा का खिलाड़ियों ने जमकर विरोध और हंगामा किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने खेल मैदान का मापी करने आए सीआईए कर्मचारी व अमीन को भी खदेड़ा व उन्हें खाली हाथ लौटा दिया। खिलाड़ियों का कहना था कि गावां खेल मैदान काफी पुराना है और दशकों से उक्त मैदान में लगातार खेल कूद कार्यक्रमए प्रखंड स्तरीय कार्यक्रमों के अलावा राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों का भी आयोजन होता आ रहा है। प्रखंड मुख्यालय में यह एकलौता मैदान होने के कारण ना सिर्फ यह लोगों का आकर्षण का केंद्र है बल्कि मैदान के होने से वे कई प्रतिस्पर्धा की तैयारियां यहां करते है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मैदान का अतिक्रमण किया जा रहा उससे काफी आक्रोश है। वे प्रशासन व अंचल अधिकारियों से मांग करते है कि इसपर शीघ्र ही रोक लगाए।
इधर जमीन पर दावा कर रहे मुस्लिम शेख नोशाद शेख का कहना है कि मैदान का कुछ हिस्सा का जमीन मेरी निजी जमीन है जिसका सारा दस्तावेज मेरे पास उपलब्ध है। वहीं अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलखो ने कहा कि खेल मैदान का जमीन की अमीन से पुनः मापी करवाई जाएगी और जमीन की दावा कर रहे हैं लोगों की भी दस्तावेजों का जांच किया जाएगा उसके बाद ही आगे की कुछ कार्यवाही की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons