LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जमुआ में वीर शहीद असफाकउल्लाह खान व राम प्रसाद विस्मिल, ठाकुर रौशन सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि

स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

गिरिडीहः
जमुआ प्रखंड के पोबी स्थित पीड़ी पब्लिक स्कूल परिसर में स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद असफाकउल्लाह खान और राम प्रसाद विस्मिल व ठाकुर रौशन सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तीनो शहीदों के स्वतंत्रता संग्राम में निभाये गए अविस्मरणीय भूमिका का स्मरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संपूर्णानंद प्रसाद व संचालन बीओआई जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया। श्रद्धांजलि के बाद स्वच्छता दिवस के अवसर पर जलसहिया स्मिता सिन्हा, गुड़िया देवी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 व स्वच्छता के सात आयामो का धरातलीय अनुपालन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव, पिनांकल स्कूल नीमाडीह के प्रबंधक प्रभात चंद्र, जलसहिया स्मिता सिन्हा, विवेकानंद प्रसाद, धीरज, मनीष कुमार सिन्हा, मनीष राम, अनिल राय आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons